मध्यप्रदेश

नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को मारी टक्कर, दो सगी बहनों समेत 3 की मौत: 8 घायल, ऑटो के उड़े परखच्चे

न्यूज़ डेस्क :

बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को अमरपाटन से सतना जिला अस्पताल लाया गया है। तीनों मृत महिलाएं ऑटो में सवार थीं।

हासिल जानकारी के मुताबिक बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर खरमसेड़ा मोड के पास मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर में दो सगी बहनों समेत 3 महिलाओं की मौत हो गई। मृत महिलाओं की शिनाख्त भेली कोल (45), ममता पटेल (48) एवं काली पटेल (60) के रूप में हुई है। हादसे में परसिधिया कोल (54), दीपू पटेल (22), कल्लू कोल (51), अनीता पटेल (30), दीपा पटेल (22), कल्लू यादव (50), शिल्पा जायसवाल (70), केशव जायसवाल (74), मन्नू पटेल (11), आस्तिक पटेल (13) एवं राजा भइया लोनी (18) घायल हुए हैं। सभी ख़रमसेड़ा के रहने वाले हैं।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल

अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन ले जाया गया। जहां से गंभीर घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनके अलावा फॉर्च्यूनर सवार चार लोगों को भी चोट आई है लेकिन उन्हें मामूली चोटों के कारण प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताया जाता है कि ऑटो सवार लोग खरमसेड़ा से अमरपाटन जा रहे थे। जैसे ही ऑटो खरमसेड़ा मोड के पास पहुंचा रीवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। फॉर्च्यूनर अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे उतर कर नाली में जा घुसी, जबकि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

खरमखेड़ा से अमरपाटन जा रहा था ऑटो

जानकारी के अनुसार, ऑटो खरमखेड़ा से अमरपाटन जा रहा था। वहीं फॉर्च्यूनर रीवा से जबलपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है उसी स्थान पर एक महीने में करीब दर्जन भर हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी गई है। पता चला है कि इस जगह पर एक टर्निंग प्वाइंट है जहां कोई साइन बोर्ड नहीं है इसलिए हादसे हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!