इंदौर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर में आयोजित समारोह में इंदौर इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर का शिलान्यास एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए ई-लर्निंग मॉड्यूल का शुभारंभ किया

इंदौर डेस्क :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर में टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया। रोजगार दिवस पर माणिकबाग रोड स्थित अमरदास हॉल में आयोजित कार्यक्रम ने हितग्राहियों को चैक और प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं भी इस मंच से की। इनमें जनवरी 2023 में इंदौर में एनआरआई समिट और उसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने की घोषणा की। इसके साथ ही 3 सितम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले एमएसएमई विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इंदौर में आकार लेने वाले टॉय क्लस्टर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर में मात्र साढ़े तीन हेक्टेयर में बन रहे टॉय क्लस्टर में 22 फैक्ट्रियां लगेंगी, जिसमें 2100 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इंदौर में तीन दिन का एनआरआई समिट जनवरी में के कुछ का बहनों को आरक्षित

प्रदेश में निवेशकों को न्योता देने के लिए इंदौर में 7,8,9 जनवरी को प्रवासी भारतीय समिट (एनआरआई समिट) का आयोजन किया जाएगा। इसके ठीक बाद इंदौर में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया जाएगा।

शिवराज ने कहा कि सरकार महिलाओं को बैंकों से अलग-अलग योजनाओं के तहत लोन दिला रही है। हितग्राही को लोन पर केवल दो प्रतिशत ब्याज देना है। बाकी उनका भाई शिवराज देगा, भाजपा सरकार देगी। कुछ काम महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए हैं। इनमें स्कूल यूनिफॉर्म और पोषण आहार बनाने का काम शामिल है। मेरा लक्ष्य है कि मेरी बहनें घर के कामकाज के साथ हर महीने दस हजार रुपए कमाएं।

शिक्षकों को 3 सितम्बर को देंगे नियुक्ति पत्र

सीएम ने कहा कि अब मैं युवाओं को सरकारी सेवा का नियुक्ति पत्र सार्वजनिक कार्यक्रमों में ही दूंगा। इसकी शुरुआत 3 सितम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान से होगी। यहां चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा हर साल एक लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है।

बड़वानी की एक हितग्राही से वर्चुअल चर्चा के दौरान सीएम ने हालचाल पूछे, युवती ने भी सीएम से पूछा कि आप कैसे हैं। इस पर शिवराज ने कहा कि अगर भांजी बढ़िया है तो मामा भी बढ़िया। उन्होंने पूछा पांच लाख का लोन पास करने में किसी ने कोई भेंट, दक्षिणा, पूजा तो नहीं मांगी। इस पर हितग्राही ने कहा कि, किसी ने एक रुपया भी नहीं मांगा।

सीएम ने एक शाजापुर के हितग्राही जितेन्द्र पाटीदार से खुद चर्चा करते हुए उनके द्वारा शुरू किए जा रहे व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही सीएम ने दो बार पूछा विभाग ने लोन पास करने में ज्यादा चक्कर तो नहीं लगवाए। काम समय पर कर दिया या परेशान किया। इससे पहले एक बार और पूछा कि उद्योग विभाग ने ज्यादा घुमाया-फिराया तो नहीं। मंडला के एक अन्य हितग्राही दिनेश से बैंक की प्रोसेस और वहां आई परेशानी के बारे में भी पूछा।

बटन दबाकर किया टॉय क्लस्टर का शुभारंभ

टॉय क्लस्टर की स्थापना औद्योगिक क्षेत्र रंगवासा-राऊ, स्थित 3.565 हेक्टेयर जमीन पर की जा रही है। इसमें लेदर, प्लास्टिक, वुडन, सॉफ्ट, क्लस्टर में फोम एवं एजुकेशनल टॉयस का निर्माण किया जाएगा। लघु श्रेणी की 20 यूनिटों की स्थापना की जाएगी। इनमें पहले फेस में करीब 79.87 करोड़ रुपये का निवेश होगा। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान ही बटन दबाकर वर्चुअली क्लस्टर का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को सहायता राशि का चेक और प्रमाण पत्र देते समय कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई। इस दौरान मंच पर मौजूद राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार का एक समर्थक बीच में आ गया। वह सीएम के लिए गिफ्ट लेकर आया था, जिसका सीएम से सांसद पाटीदार ने आगे बढ़कर परिचय भी करवाया। लेकिन सीमए ने उन्हें हितग्राही समझकर चैक और प्रमाण पत्र सौंप दिया। बाद में गलती समझ में आने पर उनसे चैक और सर्टिफिकेट लेकर असली हितग्राही को सौंपा।

स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों के लोन मंजूर

इसी कड़ी में स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन मंजूरी एवं वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हो रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम होना है। इंदौर में कार्यक्रम के माध्यम से 75 हजार से अधिक लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए 466 करोड़ रुपए की मदद होनी है। मुख्यमंत्री प्रतीक के रूप में चयनित लाभार्थियों को लाभ के प्रमाण-पत्र का वितरण करेंगे। वे इंदौर के अलावा प्रदेश के चार जिलों अनूपपुर, शाजापुर, बड़वानी एवं छतरपुर के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!