विदिशा

निर्ममता से हत्या करके,बच्चे के शव को मक्का के खेत मे फेंका, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर धाकड़ समाज ने भगवंतपुर में किया चक्का जाम।

आनन्दपुर डेस्क :

आनन्दपुर थाने का अंतिम गाँव, सिंरोज तहसील के मोहनखेड़ी में आरोपियों ने दारू को लेकर एक 11 वर्षीय बालक को मारकर मक्का के खेत मे फेंक दिया, जिसको लेकर धाकड़ समाज आज भगवन्तपुर चौराहे पर सुबह से ही चक्का जामकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा,ब आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर सड़क पर उतर गए,मौके पर सिंरोज,आनन्दपुर,उनारसी थानों फोर्स पहुंच गया,पर लोग हटने को तैयार ही नहीं हुए।

स्थानीय लोगो के अनुसार पीड़ित संतोष धाकड़ का 11 वर्षीय लड़का दीपेश 19 तारीख शाम 4 -5 बजे के करीब खेलते खेलते सड़क पर आ गया,उसके पास लगभग 8 हजार का मोबाईल था जिसको वह चला रहा था,सड़क के किनारे आरोपी बंटी पुत्र रामकृष्ण केवट उम्र 22 वर्ष,और लल्लू पुत्र अजब सिंह केवट उम्र 45 वर्ष ने उसके हाथों में मोबाईल देखा तो वह उससे छोड़ने लगे तो दीपेश रोने लगा,जिसको बहला–फुसलाकर वह सड़क से दूर एक मक्का के खेत पर ले गए और मोबाईल छीनकर उसको मक्का के खेत मे ही उसकी निर्मम तारीखे से हत्या कर दी, दीपेश की लापता होने की सूचना आनन्दपुर थाने में दर्ज करा दी,उसी दिन से पुलिस दीपेश को तलाश कर रही थी,समय और क्रिमिनल के आधार पर पुलिस को शंका होने पर बीट प्रभारी एएसआई संतोष गौड के नेतृत्व में पुलिस ने आरोन तहसील के शंकरगढ़ से बंटी केवट को पकड़ा और उसकी सूचना पर लल्लू केवट को भगवंतपुर से पकड़कर सख्ती से पूँछने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया और खेत से दीपेश का शव बरामद करके परिवार को सौंप दिया।

आरोपी को गांव से बाहर किया जाए और उसका घर जमींदोज किया जाए

पीड़ित संतोष धाकड़ के एक ही लड़का था,पीड़ित का कहना है आरोपियों को गाँव से बाहर किया जाए और उनके घर को गिराया जाए,दोनों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले।

धाकड़ समाज नेता बृजमोहन धाकड़ ने कहा की मोहनखेड़ी ग्रामीण सहित समाज के लोंगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है,जिसको लेकर आज सुबह से भगवन्तपुर चौराहे पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने चक्का किया है,हमारी मांगे हैं पीड़ित को 25 लाख की आर्थिक सहायता,दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही,और दोषियों ने जमीन,और मकान सरकारी जमीन पर बना रखे हैं,उनको हटाया जाए,जहाँ से बच्चे को लेकर आरोपी गए थे,उसके पास अवैध रूप से शराब की दुकान हैं आबकारी और शराब बेचने बालों पर कठोर कार्यवाही हो और थाना प्रभारी आनन्दपुर को हटाया जाए,जिनकी लापरवाही से आरोपियों को 7–8 दिनों में पकड़ पाई।ये मांग हमने कलेक्टर,एसपी,और स्थानीय विधायक दीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!