भोपाल

भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को मनेगा: 31 मई से इवेंट्स, चौराहों पर लाइटिंग होगी, दीप भी सजेंगे, बच्चों को बताएंगे इतिहास

भोपाल डेस्क :

भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को मनेगा। एक दिन पहले 31 मई को एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। शहर के चौराहे आकर्षक लाइट से सजेंगे तो दीप भी लगाए जाएंगे। बच्चों को शहर का इतिहास बताने के लिए भी पहल होगी। साथ ही दो दिन तक शोभायात्रा, दौड़, फूड फेस्टिवल, प्रदर्शनी, हेंडीक्राफ्ट मेला, वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स, नेचर फोटोग्राफी एवं नेचर वॉक जैसी कई एक्टिविटी होगी। इसे लेकर मंगलवार को शहरवासियों के सुझाव लिए गए।

रविंद्र भवन में शाम को मीटिंग हुई। कलेक्टर आशीष सिंह, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, नगर निगम के कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी, एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल आदि मौजूद थे। कलेक्टर ने गौरव दिवस को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने रहवासी संघों को बताया कि भोपाल का गौरव दिवस जन सहभागिता, सहयोग और आमजन का आयोजन बने, इसलिए जिले के सभी संस्थाओं, संघों, समाज, धर्मगुरुओं को जोड़ा जा रहा है। गौरव दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आम जनता की सहभागिता के लिए 31 मई एवं 1 जून को आयोजन किए जाएंगे। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल की सांस्कृतिक विरासत को संभालने और बच्चे-युवाओं को बताने के लिए गौरव दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इससे हम अपनी गौरवशाली परंपरा, इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं। महापौर राय ने भी संबोधित किया।

मीटिंग में यह लिया निर्णय

  • गौरव दिवस के दिन प्रमुख चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। वहीं, आतिशबाजी करके दीप भी सजाए जाएंगे।
  • सभी लोग स्वच्छता यौद्धा के साथ मिलकर सफाई करेंगे।
  • गौरव दिवस का लोगो जारी किया जाएगा। सभी गाड़ियों और घरों में उसे प्रदर्शित किया जाएगा।
  • जिले के सभी बस स्टैंड और हाकर्स कॉर्नर को सजाया जाएगा।
  • स्कूल-कॉलेज के बच्चों की सहभागिता भी कराई जाएगी।

अभी ये प्रस्तावित कार्यक्रम, फेरबदल संभव

  • 31 मई को सुबह 7.30 बजे सफाई मित्रों के साथ जनप्रतिनिधि एवं अफसर सफाई करेंगे।
  • 31 मई को सुबह 9 बजे भोपाल शहर के प्रथम गौरव राजा एवं रानी कमलापति की शोभायात्रा निकलेगी।
  • 31 मई को सुबह 9.30 बजे भोपाल शहर के विलीनीकरण की प्रदर्शनी लगेगी। इसी दिन भोपाल के लिए विशिष्ट योगदान के लिए कुछ लोगों का सम्मान भी होगा।
  • 31 मई को सुबह 11 बजे से 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में हेंडीक्राफ्ट मेला।
  • 31 मई को बोट क्लब पर दोपहर 12 बजे से वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स।
  • 31 मई को शाम 6.30 बजे से स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भोपाल फूड फेस्टिवल बिट्‌टन मार्केट में होगा।
  • 1 जून को सुबह 7 बजे से भोपाल गौरव दौड़।
  • 1 जून को भोपाल विलीनीकरण पर नाट्य प्रस्तुति होगी।
  • 1 जून को नेचर फोटोग्राफी एवं नेचर वॉक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!