भोपाल

3 दिन से लापता 5 साल की बच्ची से रेप, गला घोंटकर हत्या: भोपाल में बंद फ्लैट में मिली लाश, आरोपी के साथ मां-बहन गिरफ्तार

भोपाल डेस्क :

भोपाल में 3 दिन से लापता 5 साल बच्ची के शव मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसका शव उसी की मल्टी में एक बंद फ्लैट में मिला। पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला शहांजहानाबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपी का नाम अतुल है। उसने बच्ची को अगवा किया। रेप के बाद गला घोंट दिया। इसके बाद शव पानी की टंकी में छिपा दिया। गुरुवार दोपहर को बच्ची का शव बरामद किया गया। आरोपी अतुल की मां बंसती और बहन चंचल को भी आरोपी बनाया है। मां और बहन ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी बनाई है।

फॉगिंग के दौरान बच्ची को फ्लैट में खींचा

बच्ची से रेप-मर्डर के आरोपी अतुल के खिलाफ खरगोन में पहले से छेड़खानी, चोरी जैसे 6 अपराध दर्ज हैं। पत्नी दो साल से अलग रह रही है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि फॉगिंग के दौरान हुए धुएं का फायदा उठाते हुए उसने बच्ची का मुंह बंद कर अपने फ्लैट में खींच लिया। रेप के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की। एक दिन तक शव कमरे में बिस्तर के बीच छिपाकर रखा। मक्खियां होने लगीं, तो बॉडी को पानी की टंकी में डाल आया।

परिजनों के साथ बच्ची को तलाशता रहा आरोपी पुलिस ने बताया कि किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी बच्ची के परिजनों के साथ उसे तलाशने का नाटक करता रहा। उनके साथ रहकर पुलिस की एक्टिविटी पर भी नजरें रखे रहा। जब उसे यकीन हो गया कि वह बच नहीं पाएगा, तो अपने फ्लैट का ताला लगाकर फरार हो गया। सर्च कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मां और बहन ने दिया अपराध में आरोपी का साथ आरोपी की मां बसंती बाई और बहन चंचल को घटना की जानकारी पहले ही दिन से थी। आरोपी ने उन्हें बता दिया था कि शव घर में छिपा रखा है। इसके बाद भी उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। बच्ची के परिजनों के लगातार संपर्क में रहकर हर गतिविधि पर नजरें रखी रहीं।

बच्ची की दादी के घर से हिरासत में ली गईं मां और बेटी पुलिस ने बताया किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी मां-बेटी गुरुवार सुबह 10 बजे बच्ची की दादी के घर पहुंच गई थीं। यहां से दोपहर 12 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया। इस बीच बच्ची के पड़ोस में रहने वाली महिला को मां-बेटी के फ्लैट से बदबू आई। उनकी जानकारी पर पुलिस ने फ्लैट में सर्च किया तो किचन के सिंक के नजदीक रखी प्लास्टिक के बड़े वाटर टैंक से बच्ची की बॉडी बरामद की गई।

पुलिस ने आसपास के फ्लैट लॉक किए बच्ची के शव को बरामद करते ही पुलिस ने मल्टी में रहने वाले आसपास के फ्लैट को बाहर से लॉक कर दिया था। यहां रहने वाले लोगों को अंदर कर दिया गया था, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके बाद फौरन ही पुलिस शव पीएम के लिए ले गई। हंगामे की आशंका को देखते हुए पोस्टमार्टम एम्स में कराया गया।

स्थानीय लोगों ने घेरा था थाना बच्ची का शव गुरुवार को मिला था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साई भीड़ ने टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्काजाम कर दिया था। थाने के सामने नारेबाजी कर धरना दिया। वे बच्ची की हत्या के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी थी। तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!