सिरोंज में कुरवाई रोड पर चककजाम कर मजदूरों ने किया प्रदर्शन: बोले- बड़े किसान यहीं मजदूरी करने कर रहे मजबूर
सिरोंज डेस्क :
सिरोंज के पास बगरोदा गांव में गांव के बड़े किसानों और मजदूरों के बीच विवाद हो गया। गांव के मजदूर दूसरे गांव मजदूरी करने जाना चाहते थे। उनको लेने दूसरे गांव से ट्रेक्टर-ट्राली आया था। लेकिन बगरोदा के निवासियों ने इसका विरोध किया और ट्रेक्टर वाले को चाटा मार दिया। गांव वालों का कहना है कि हमारे गांव से मजदूर ले जाकर रेट खराब कर रहे हो।
इसके बाद मजदूर नाराज हो गए और कुरवाई रोड पर बैठकर चककजाम कर दिया। मजदूरों का कहना है कि गांव वाले 150 रुपए रोज में मजदूरी करने विवश करते है, जबकि दूसरे गांव में जाकर मजदूरी करने से 300 रुपए रोज मजदूरी मिलती है। इन दिनों सोयाबीन ओर उड़द की कटाई चालू हो चुकी है। इसलिए मजदूरों की आवश्यकता हर किसान को है।
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रोड पर हंगामा होता रहा। इसके बाद सिरोज टीआई मौके पर पहुंचे और मजदुरों को भरोसा दिलाया कि वे जहां चाहे जाकर मजदूरी कर सकते है। तब कही जाकर रोड खुल पाया। मजदूरों ने आशंका व्यक्त की कि गांव के बड़े किसान परेशान कर सकते है। इस पर टीआई ने कहा कि आप सिरोंज थाने आकर इसकी रिपोर्ट करो। इसके बाद मजदूर और बगरोदा के किसान दोनों पक्ष थाने पहुंच रहे है।