आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओखलीखेड़ा के छीपा समाज के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिको एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 20 लाख रुपए एकत्रित कर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ।
मंदिर समिति के संरक्षक मुंशी लाल छीपा ने बताया कि यह शिव मंदिर प्राचीन समय से ही छीपा समाज के नाम से ही जाना जाता है, लेकिन ग्राम के सभी समाज के लोगों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका है ।
वहीं मंदिर समिति से जुड़े वरिष्ठ सदस्य अर्जुन सिंह जादौन ( नेताजी) ने बताया कि नक्कासी का अद्भुत नजारा, राजस्थानी शिल्पकला को पेश करते जयपुर के कारीगरों के द्वारा मंदिर के निर्माण में कहीं भी चूना, सीमेंट और बजरी का इस्तेमाल नहीं किया है। इस मंदिर की ऊंचाई 21 फीट की है , जिसमें नक्काशीदार सफेद पत्थरों को जोड़कर भव्य रूप दिया गया है ।
45 दिन में तैयार हुआ है मंदिर
अभी मंदिर निर्माण की बात करें तो यह मंदिर का पूरा डिजाइन राजस्थान से रेडीमेड ही मंगाया गया था और यहां पर नींव खुदाई से लेकर अभी तक कुल 45 दिन में ही पूरा भव्य मंदिर तैयार हो गया है मंदिर की विशेषताएं है कि इसमें सीमेंट, चूना, बजरी का जरा भी इस्तेमाल नहीं किया गया।