मध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ढोल बजाया, कांग्रेस ने हरदा ब्लास्ट पर घेरा: कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट किया गया, ‘मरी हुई संवेदनाओं का जिंदा आदमी देखिए

गुना डेस्क :

गुना के उमरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ढोल बजाने पर कांग्रेस ने घेर लिया है। बुधवार सुबह मध्यप्रदेश कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट किया गया, ‘मरी हुई संवेदनाओं का जिंदा आदमी देखिए। हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं, तब BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे।’

आगे लिखा, ‘सिंधिया जी, आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गया? ये कौन सा अहंकार है, जो मौतों का भी जश्न मना देता है?’

केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल संभाग के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार शाम वे गुना जिले में बमोरी विधानसभा के उमरी गांव पहुंचे। यहां आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। उनका आदिवासी नृत्य से स्वागत हुआ। सिंधिया ने खुद ढोल थामकर थाप दी।

MP कांग्रेस के X हैंडल से ये पंक्तियां भी पोस्ट की गईं

आंखों में आंसू की जगह, जब ढोलक की थाप होती है, छटपटा उठती है मानवता, ये तो गद्दारी की छाप होती है।

सिंधिया बोले- कांग्रेस ट्वीट तक ही सीमित

कांग्रेस के ट्वीट पर बुधवार को गुना में सिंधिया ने कहा, ‘MP कांग्रेस अब ट्वीट तक ही सीमित रह गई है। बड़े आंकड़ों, आश्वासन और आत्मविश्वास के साथ चुनावी मैदान में कूदे थे, जनता ने उन्हें सटीक जवाब दे दिया। वे ट्वीट कर रहे हैं, हम जमीन पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस की इस स्थिति के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं और बधाई।’

हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अब तक 11 मौतों की पुष्टि, तलाश जारी…

मंगलवार सुबह हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई। जिस बेसमेंट में बारूद रखा था और मजदूर काम कर रहे थे, उसका मलबा हटाया जा रहा है। इसके लिए वाराणसी से नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की 35 सदस्यों की टीम आई है।

मंगलवार देर रात तक 204 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 51 गंभीर घायलों को भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम रेफर किया गया। कई अब भी लापता हैं। NDRF मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी है। जेसीबी और पोकलेन मशीनों से रातभर मलबा हटाया गया। बुधवार को दूसरे दिन भी काम जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!