विकास यात्रा में खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे केंद्रीय मंत्री: भीड़ बड़ाने स्कूली छात्र-छात्राओं को बुलाया
न्यूज़ डेस्क :
शुक्रवार को डिंडौरी नगर परिषद ने वार्ड 10 में फिल्टर प्लांट में आयोजित विकास यात्रा में भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रशासन ने बुलवाया। विकास यात्रा में शामिल होने केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे थे। नगर परिषद अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों ने अध्यक्ष सुनीता सारस का कार्यक्रम में अध्यक्षता में नाम न होने का विरोध कर रहे थे। उन्हें समझाने स्वयं कलेक्टर विकास मिश्रा पहुंचे। इसके बाद अध्यक्ष और पार्षद कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्कूली छात्र छात्राओं को लेकर पहुंचे शिक्षक
फिल्टर प्लांट में आयोजित विकास यात्रा में भीड़ बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूली छात्र छात्राओं को बुलाया। जब उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र दीक्षित से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि स्कूल से तीस छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण करवाने और फिल्टर प्लांट का भ्रमण करवाने लाया गया।
नप अध्यक्ष और पार्षदों को समझाने पहुंचे कलेक्टर
नगर परिषद की ओर से आयोजित विकास यात्रा के छपवाए गए आमंत्रण कार्ड में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस का कार्यक्रम की अध्यक्षता में नाम न होने की वजह से कार्यक्रम स्थल में ही अध्यक्ष पार्षद रजनीश राय, ज्योतिरादित्य भालवी, रुपाली जैन ने विरोध किया। उन्हें समझाने कलेक्टर विकास मिश्रा पहुंच गए। इसके बाद अध्यक्ष और पार्षद कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएमओ सतेंद्र सलवार का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष का कार्ड में नाम न छपना मानवीय भूल है दोबारा ऐसा नहीं होगा।
खाली कुर्सी के सामने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जब केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मंच पर भाषण देने के लिए बुलाया गया। उस समय स्कूली बच्चे जा चुके थे। लेकिन केंद्रीय मंत्री कुछ हितग्राही और अधिकारियों के बीच ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धिया गिनाते रहे।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
विकास यात्रा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, कलेक्टर विकास मिश्रा, एडिशनल एसपी जग्गनाथ मरकाम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।