यह होगी देश की पहली यूनिवर्सिटी: जो कहीं नहीं लिखेगा इंडिया कोर्स-सिलेबस सब में होगा ‘भारत’

इंदौर डेस्क :
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की गुरुवार को हुई कार्यपरिषद बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है। यूनिवर्सिटी अब अपने नियमित कामकाज और सिलेबस से लेकर हर जगह अब देश के लिए भारत नाम का उपयाेग करेगी। इंडिया नहीं लिखा जाएगा। इसके साथ ही अब नियमित पत्र-व्यवहार में हिंदी भाषा का उपयाेग हाेगा।
डीएवीवी ऐसा करने वाली संभवत: देश की पहली यूनिवर्सिटी होगी। अफसरों, कुलपति और विभागाध्यक्षाें की नेम प्लेट पर भी हिंदी में नाम और पद लिखा जाएगा। कार्यपरिषद ने सर्वसम्मति से इन दाेनाें अहम निर्णयाें काे मंजूरी दे दी।
अब से यूनिवर्सिटी शासन, छात्राें व कॉलेजाें से जाे भी पत्र व्यवहार करेगी, वह पूरी तरह हिंदी में हाेगा। यही नहीं जहां भी देश के नाम का जिक्र हाेगा, वहां भारत लिखा जाएगा। इंडिया का कहीं उपयाेग नहीं हाेगा। कार्यपरिषद सदस्य अनंत पंवार ने यह प्रस्ताव बैठक में रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता ने बताया कि जल्द इसे लेकर विस्तृत गाइड लाइन तैयार की जाएगी।