भीषण सड़क हादसा: महाकाल दर्शन के लिए जा रहे 5 दोस्तों की कार नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ी, 3 की मौत
न्यूज़ डेस्क :
श्योपुर के 5 दोस्तों ने शनिवार-रविवार की छुट्टी में महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जाने का प्लान बनाया। शुक्रवार रात करीब 8 बजे वे कार से रवाना हुए। शनिवार सुबह 4 बजे उनकी तेज रफ्तार कार राजगढ़ जिले में बिलापुरा गांव के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में 5 दाेस्तों में से 3 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। कार में फंसे शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। बताया जा रहा कि कार चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ।
कराहल के पनवाड़ा गांव निवासी सुनील यादव (पेशे से ड्राइवर), भिंड के रहने वाले अमित शर्मा (कराहल में पेट्रोल पंप मैनेजर), धौलपुर के बौंली के रहने वाले दीपक उर्फ दिलीप शर्मा (कूनो नेशनल पार्क में क्लर्क), राममिलन और राजपाल गुर्जर ने शुक्रवार की रात 8 बजे कार क्रमांक एमपी 06 सीए 8580 से उज्जैन के लिए रवाना हुए। कार अमित शर्मा की थी और अमित ही कार चला रहे थे।
घायलों को एक ही पलंग पर किया भर्ती
शनिवार तड़के करीब 4 बजे वे राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र में बिलापुरा गांव के पास पहुंचे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में सुनील यादव (25) पुत्र कर्ण यादव निवासी पनवाड़ा कराहल, अमित शर्मा (33) पुत्र सुदामा शर्मा निवासी दद्दा का पुरा, ग्राम पंचायत रहरौनी भिंड और दीपक शर्मा (38) पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी बौंली धौलपुर की मौके पर ही मौत हो गई। राममिलन व राजपाल गुर्जर गंभीर घायल हो गए जिन्हें राजगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों घायलों को एक ही पलंग पर भर्ती कर ड्रिप और इंजेक्शन लगाए गए थे।