नई दिल्ली डेस्क :
संसद सदस्यता जाने के 28 दिन बाद राहुल गांधी ने दिल्ली के 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया। राहुल ने बंगले का दरवाजा खुद लॉक किया और यहां के स्टाफ से हाथ मिलाया। इसके बाद बंगले की चाभी लोकसभा सचिवालय के अफसर को सौंप दी। वे मां और बहन प्रियंका के साथ सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपथ के लिए निकल गए।
बंगला छोड़ने के बाद राहुल ने कहा, ‘ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इसे खाली कर रहा हूं। सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा। सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं।’