विदिशा

क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त शर्मा ने किया लगभग 70 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास

लटेरी डेस्क  :

प्रदेश सरकार द्वारा 23 जुलाई से 16 अगस्त तक सम्पूर्ण प्रदेश में विकास पर्व कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस क्रम में क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त शर्मा द्वारा रविवार को लटेरी में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में लगभग 38 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राईज स्कूल का भूमि पूजन एवं लटेरी के स्व. लक्ष्मीकान्त शर्मा नवीन सब्जी मण्डी प्रांगण का लोकार्पण करने के साथ ही लगभग 70 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यांस एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंच पर कन्या पूजन कन्या पूजन भी किया।
शोषित एवं गरीबों के कल्याण हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है भाजपा सरकार -उमाकान्त शर्मा


इस अवसर पर उन्होनें कहा कि, प्रदेश की भाजपा सरकार शोषित,गरीब, वंचित एवं किसानों की सेवा करने हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रदेष के यषवस्वी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेष सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के कल्याण हेतु अनगिनित योजनाऐं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उन्होनें कहा कि, देष के यषवस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वैभवशाली एवं शक्तिशाली बनाकर सारे संसार में देश का मान बढ़ाया है। आज सारा संसार उनके पीछे चल रहा है। सब का साथ सबका विकास और सबका विष्वास यह संकल्प लेकर वह कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि आज विकास पर्व के अवसर पर अपनो के बीच उपस्थित होकर मैं अनांदित हूॅ मेरा हद्धय आपको बंदन-अभिनंदन कर रहा है। मेरा सुख जनता का सुख है इसलिए क्षेत्र की सेवा करने के लिए जब तक शरीर में रक्त की बूंद है मैं कार्य करता रहूॅगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता भैरोसिंह जादौन, लक्ष्मण सिंह वघेल, रामगुलाम राजौरिया, ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन चंद्रमोहन शर्मा एवं आभार एस.डी.एम. निकिता तिवारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ भाजपा नेता जन प्रतिनिधि गण, पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

इन विकास कार्यो का हुआ भूमि पूजन एवं शिलान्यास।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों एवं विधायक उमाकान्त शर्मा द्वारा 38.38 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राईज स्कूल का भूमि पूजन किया। उन्होनें सिविल अस्पताल लागत 19.36 करोड़, सब्जी मार्केट टीन शैड निर्माण लागत 80 लाख, सब्जी मार्केट के सामने दुकानें लागत 42 लाख, चरण पार्क विकास लागत 29 लाख, शमषाबाद रोड पर छात्रावास के पास दुकान निर्माण लागत 25 लाख, सिरोंज चौराहे पर डीलक्स सुलभ शौचालय लागत 16 लाख, गोपीतलाई पर मुक्तिधाम निर्माण लागत 16 लाख, चेैक पोस्ट मय गेट निर्माण लागत 14 लाख, बांके बिहारी मंदिर सामुदायिक भवन लागत 12 लाख, कुषवाह समाज सामुदायिक भवन लागत 5 लाख, ट्यूववैल खनन एवं वाटर हट निर्माण लागत 9 लाख के साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं षिलान्यांस किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!