मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने किया सिरोंज/लटेरी तहसील के 15.37 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन: विधायक और प्रशासनिक अमले के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

सिरोंज डेस्क :

सिरोंज में गुरुवार की दोपहर प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली सिरोंज ओर लटेरी तहसील के 15.37 करोड़ रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में विधायक उमाकांत शर्मा, प्रशासन के अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। मप्र में 17 हजार 549 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन प्रधानमंत्री ने किया।

विधायक उमाकांत शर्मा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को चेताया कि काम अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए। कोई भी भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का भाषण आम लोगो के बीच बैठकर सुना। उपस्थित लोगों को खुद अपने हाथों से पानी भी पिलाया। सिरोंज विधानसभा में 15.37 करोड़ रुपए के कार्य होना है, जबकि जिलास्तर पर 14 करोड़ रुपए के आसपास की जानकारी प्रकाशित कराई गई। इसको लेकर विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों की चुटकी ली। आरईइस के ईई राजेन्द्र गजभिये भी राशि को लेकर कुछ भ्रमित हो गए, जिसको लेकर विधायक ने काफी नाराजगी जाहिर की ओर कहा कि प्रेस ही स्थिति को देखकर कुछ मार्गदर्शन करे। बड़े अधिकारी ही अपडेट नहीं रहते हैं।

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन

1 – महामाई मंदिर पर शेड निर्माण लागत 1.2 करोड़ रुपए।

2- झंडवा ग्राम से महुआ खेड़ा तक 2.8 किमी ग्रेवल सड़क मय पुलिया लागत 0 .81 करोड़ रुपए।

3- ग्राम खेजड़ा हाली से मजरा टांडा चक्क तक ग्रेवल सड़कमय पुलिया लागत 1.05 करोड़ रुपए।

4- ग्राम पामाखेड़ी से चाठोली , रोहिल पूरा सिरोज वार्ड 13 तक मार्ग डामर सड़क मय पुल पुलिया 1.5 किमी ,लागत 0.80 करोड़ रुपए।

5- सांकलोन पंचायत के ग्राम मदागन से धर्मपुर ग्राम तक ग्रेवल सड़क 3 किमी लंबाई, लागत 1.05 करोड़ रुपए।

6- विशेपुर कठोतिया मार्ग से आमाठाना की ओर मार्ग ,ग्रेवल सड़क पुलिया सहित लागत 1.12 करोड़ रुपए।

7- हायर सेकंडरी स्कूल भवन ग्राम चितावर लागत 1.47 करोड़ रुपए।

लटेरी तहसील के निर्माण कार्य –

8 -ग्राम गोपालपुर लटेरी तहसील से दनवास तक ग्रेवल सड़क मय पुलिया , लागत 0.70 करोड़ रुपए।

9- ग्राम मोहब्बत पुर ,पंचायत मूडरा सागर से ग्राम झुकर जोगी तक 4 किमी डामर सड़क, लागत 2.32 करोड़ रुपए।

10 – भीलाखेड़ी खुर्द ( धीरगढ़ से) से मजरा करैया ग्रेवल मार्ग,,लागत 1.05 करोड़ रुपए।

11- शमसाबाद मार्ग से गुर्जर मोहल्ला अगरा पठार ग्रेवल मार्ग, लागत 0.67 करोड़ रुपए।

12 – आनंदपुर बायपास रोड लंबाई 4.5 किमी, लागत 3,13 करोड़ कुल लागत 15.37 करोड़ रुपए। स्कूल भवन लोक निर्माण विभाग बनाएगा। बाकी सभी कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!