इंदौर

अब बनेगी यौन अपराधियों की कुंडली इंदौर में 3894, सबसे ज्यादा पश्चिम में

इंदौर डेस्क :

प्रदेश में बढ़ते यौन अपराधों को देखते हुए पुलिस बच्चों व महिलाओं के शोषण व लैंगिक अपराध में शामिल बदमाशों की कुंडली बनाने जा रही है। इन अपराधियों पर अलग से नजर रखी जाएगी। इंदौर के चारों जोन में ऐसे 3894 यौन अपराधी चिह्नित किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 548 बदमाश पश्चिमी इंदौर के जोन-4 में पाए गए हैं।

डीजीपी ने हाल ही में प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर बच्चों और महिलाओं के प्रति विभिन्न यौन अपराध में शामिल बदमाशों को चिह्नित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद इंदौर में नेशनल डाटा ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स से उक्त बदमाशों को चिह्नित किया गया।

जोन-4 के डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि उनके 9 थाना क्षेत्रों में 548 सेक्स ऑफेंडर्स चिह्नित किए हैं। इन लोगों पर पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। एडीसीपी आनंद यादव ने बताया जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा एवं सराफा थाना क्षेत्रों के 102 आरोपियों को थाने बुलाकर उनकी हर गतिविधि की जानकारी ली गई। उनका पूरा रिकॉर्ड तैयार किया गया है। जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, उनके जोन में 250 से अधिक अपराधी चिह्नित किए गए हैं।

इंदौर में इतने यौन अपराधी मिले

थानों में चंदननगर में सर्वाधिक

थाना क्षेत्रों में चंदननगर में सबसे ज्यादा 152 यौन अपराधी चिह्नित किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!