मध्यप्रदेश

BREAKING NEWS- गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत: खेलते-खेलते गहराई में चले गए; 6 बहनों से इकलौता भाई छिन गया

न्यूज़ डेस्क :

शिवपुरी में तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। शनिवार सुबह तीनों ही बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से बाहर आए और गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। इसी दौरान गहराई में चले जाने पर तीनों डूब गए। परिजन उन्हें निकालकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की उम्र 8 से 10 साल थी। 10 साल का बालक 6 बहनों में इकलौता भाई थी।

घटना जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में बंजारा समाज की बस्ती की है। शिवपुरी के निजी अस्पताल में बच्चों को मृत घोषित करने के बाद परिजन शवों को घर ले आए। जबकि उन्हें जिला अस्पताल जाने को कहा था। परिजन बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं।

सूचना के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव, एसडीएम और तहसीलदार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन को समझाया, लेकिन वे पोस्टमॉर्टम कराने को राजी नहीं हुए। बाद में खुद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी गांव पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही परिजन से चर्चा कर पोस्टमॉर्टम के लिए कहा, लेकिन फिर भी परिजन राजी नहीं हुए। इसके बाद कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. विवेक शर्मा को बुलाया गया। उन्होंने तीनों बच्चों की फॉर्मल ऑटोप्सी रिपोर्ट तैयार की। फिर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कहा गया।

हादसे में इन बच्चों की हुई मौत

  • नीरज पिता धारा बंजारा, उम्र 10 साल
  • संजय पिता कारू बंजारा, उम्र 8 साल
  • रवि पिता सरवन बंजारा, उम्र 9 साल

दूसरे बच्चे दौड़कर गांव आए, परिजन को सूचना दी जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे में नहाने लगे। इसी दौरान वे गहराई में उतर गए और डूब गए। वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने भागकर इसकी सूचना परिजन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें ट्रैक्टर से फौरन शिवपुरी के निजी अस्पताल ले जाया गया।

6 बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत जिन तीन बच्चों की इस हादसे में मौत हुई है। उनमें से 10 साल का नीरज 6 बहनों का इकलौता भाई था। बताया गया है कि धारा सिंह बंजारा के एक के बाद एक 6 बेटियां पैदा हुई थी। नीरज 7वीं संतान था। उसकी मौत के बाद परिवार सदमे में आ गया। वहीं दो बच्चे संजय और रवि बंजारा आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

मिट्टी के लिए अवैध रूप से खोदा था गड्ढा जिस गड्ढे में तीन बच्चों की डूबने से मौत हुई, उसे बंजारा समाज के लोगों ने ही खोदा था। बताया जा रहा है कि बंजारा बस्ती के लोग यहां से लाल मिट्टी निकालकर उसे बेचने का काम करते हैं। बारिश के दौरान यहां पानी भर गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!