इंदौर में आज नो कार डे, ई-बाइक से ऑफिस पहुंचे कलेक्टर: बीआरटीएस पर होगी नो कार लेन, मेयर की अपील पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ई रिक्शा, दोपहिया का करें उपयोग

इंदौर डेस्क :
आज 22 सितम्बर को नो कार डे के अवसर पर बीआरटीएस लेन पर कोई भी कार नहीं चलेंगी। नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी। रविवार सुबह कलेक्टर आशीष सिंह ई बाइक पर हेलमेट लगाए कलेक्टोरेट पहुंचे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर में स्वच्छता के साथ वायु और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए पिछले साल 22 सितंबर को नो कार डे अभियान चलाया गया था। शहर के जागरूक नागरिक द्वारा इसे सफल बनाया गया था। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह 22 सितम्बर को ज्यादा से ज्यादा लोक परिवहन, माय बाइक, ई रिक्शा का उपयोग करें। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार के में कार्य में सहयोग करें।
22 सितम्बर नो कार डे के अवसर पर शहर कि बीआरटीएस लेन पर कोई भी कर नहीं चलेगी। नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी।
शहर के मध्य क्षेत्र औरप्रमुख मार्ग बीआरटीएस पर सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 5:30 से 7:30 बजे तक बीआरटीएस के विभिन्न स्थान पर नो कार डे के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। दिन में लवलखा चौराहा पर बैंड, नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन और कैनवास, पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, एलआईजी चौराहा पर फ्लैश माब, एमआर- 9 चौराहे पर बैंड और नुक्कड़ नाटक और विजयनगर चौराहे पर बैंड नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी।



