भोपाल

मध्य प्रदेश जिला पंचायत चुनाव के नतीजे : 40 जिलों में बीजेपी समर्थक , तो 10 में कांग्रेस समर्थक बने अध्यक्ष

न्यूज़ डेस्क :

मध्य प्रदेश की 52 जिला पंचायत में से सीधी को छोड़कर सभी 51 जिला पंचायतों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के नतीजे आ गए। इनमें से 40 भाजपा समर्थक अध्यक्ष बने  है और 36 में उपाध्यक्ष बना पाई है वही कांग्रेस 10 जिलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफल रही है एक जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अध्यक्ष वा उपाध्यक्ष बना लिया है। 

3 जिलों में निर्दलीय उपाध्यक्ष बने हैं। सीधी का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण चुनाव नहीं हुआ। 

पिछली बार हुए जिला पंचायत चुनाव में 41 जिलों में बीजेपी समर्थक अध्यक्ष बने थे कहीं 10 जिलों में कांग्रेस समर्थक अध्यक्ष थे इस लिहाज से बीजेपी को एक जिला पंचायत का नुकसान हुआ है जबकि कांग्रेस एक जिला पंचायत का फायदा हुआ है। 

यह निम्नलिखित सूची जिला वार जीते हुए प्रत्याशियों की

कांग्रेस ने भाजपा से 8 बोर्ड छीने

जिला कौन बना जिपं अध्यक्ष

नर्मदापुरम राधाबाई पटेल

डिंडौरी रुद्रेश परस्ते

छिंदवाड़ा संजय पूनार

सिंगरौली सोनम सिंह

अनूपपुर प्रीति सिंह

देवास लीला अटारिया

राजगढ़ चंदर सिंह सौंधिया

दमोह रंजीता पटेल

बीजेपी ने कांग्रेस से 7 जिपं छीनी

जिला      कौन बना जिपं अध्यक्ष

भोपाल रामकुंवर गुर्जर

शाजापुर हेमराज सिसोदिया

अलीराजपुर अनीता चौहान

उज्जैन कमला कुंवर

शिवपुरी नेहा यादव

छतरपुर विद्या देवी अग्निहोत्री

खरगोन अनु बाई  तंवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!