इंदौर

जी-20 की बैठक: 20 देशों के अफसर सहित 250 से ज्यादा मेहमान आयोजन में रहेंगे

इंदौर में प्रस्तावित दूसरी जी-20 की बैठक 19 से 21 जुलाई तक होना है। इसके लिए मेहमानों का आगमन 17 जुलाई से शुरू हो जाएगा। अधिकांश अतिथि 18 जुलाई को आएंगे। 19 और 20 को श्रम और रोजगार कार्यसमूह की बैठक होगी। पहले दिन की बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद सभी मेहमान मांडू जाएंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कितने गेस्ट इंदौर आएंगे, यह रविवार को स्पष्ट होगा। अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने बताया कि रविवार को अधिकृत सूची मिल जाएगी। 17 जुलाई से मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा। 20 देशों के अधिकारियों के साथ ट्रांसलेटर भी आएंगे, इसलिए संभावना है 250 से ज्यादा मेहमान पूरे आयोजन में शामिल होंगे। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्यमंत्री रामेश्वर तेली इंदौर में दो दिन रहेंगे।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने 17 स्थान चिह्नित किए हैं, जहां अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसमें बीसीसी के मुख्य हॉल में मिनट टू मिनट कार्यक्रम के लिए एसडीएम अंशुल खरे को लगाया गया है। जामवार हॉल में एसडीएम हातोद अजय शुक्ला, वेदा हॉल में सीमा कनेश, ऑरियन हॉल में उपसंचालक उद्यानिकी केएस गुर्जर को लगाया है। अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के अलावा बैठकें शेरेटन होटल में भी होंगी।

आयुक्त ने किया होटल और मार्गों का निरीक्षण
जी-20 की बैठक को देखते हुए शनिवार को निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने शहर के विभिन्न होटल व संस्थान का निरीक्षण किया। बैठक में आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था होटल द पार्क, शेरेटन, मैरियट, वाऊ, रेडिसन, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में की गई है। होटल्स के अलावा अतिथियों के आने-जाने के मार्गों का निरीक्षण किया। अतिथियों के लिए योगाभ्यास सत्र भी होंगे। योग प्रशिक्षक के माध्यम से अतिथियों को योग की व्यवस्था की जाएगी। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, दिव्यांक सिंह, सिद्धार्थ जैन, मनोज पाठक, देवधर दरवई व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!