विदिशा

नाबालिग बेटी का मां पर लगाए गंभीर आरोप, बोली मुझे 2.50 लाख रुपए में बेचकर कराई शादी

विदिशा डेस्क :

विदिशा जिले के गंजबासौदा शहर में लाल पठार इलाके में रहने वाली 16 साल की लड़की ने मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मां पर कार्रवाई की मांग की। किशोरी का कहना है कि मां ने उसे 2.50 लाख में बेच दिया। दूसरी जाति के करीब दोगुनी उम्र के लड़के से जबरन शादी करा दी।

नाबालिग अपनी बड़ी बहन और बहनोई के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं। नाबालिग ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार उसकी जन्म तिथि 28 जून 2007 है। इस हिसाब से वह अभी 16 साल की है। उसकी मां कमलाबाई (परिवर्तित नाम) अपने पति यानी उसके उसके पिता को छोड़कर कंछेदीलाल कुशवाह के साथ रहने लगी है। मां और कंछेदीलाल ने मिलकर उसका अपहरण किया। इसके बाद उसे ग्राम छीपीखेड़ा तहसील सिरोंज निवासी केशव रघुवंशी को 2.50 लाख रुपए में बेचकर जबरन उसकी शादी करवा दी। विरोध करने पर केशव ने उसके साथ गाली-गालौज करते हुए मारपीट भी की।

पहले से विवाहित है युवक, शादी कार्ड पर बदला सरनेम

नाबालिग ने बताया कि 27 जून को जिससे मेरी शादी कराई गई वह पहले से ही शादीशुदा है। उसकी उम्र 28 साल से ज्यादा है। दोगुना उम्र के लड़के से शादी करवाने की बात पहले उसे नहीं बताई गई। शादी के कार्ड में भी केशव रघुवंशी के बजाय परिहार लिखा गया। केशव ने अपना पता भी मुरवास गांव लिखा है, जबकि वह छीपीखेड़ा गांव का रहने वाला है। मुझे 3 दिन तक कमरे में बंद करके मारपीट गई। मौका पाकर नाबालिग मंडी बामोरा में अपनी बहन और बहनोई के पास पहुंची। उन्हें आपबीती बताई।

थाने में नहीं सुनी शिकायत

किशोरी के बहनोई ने बताया कि साली की शादी की जानकारी उन्हें शादी के दूसरे दिन मिली। नाबालिग की बड़ी बहन और बहनोई उसको लेकर गंजबासौदा थाने भी पहुंचे थे। उनकी वहां रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पुलिस का कहना था कि 15 साल तक की नाबालिग की शिकायत दर्ज करते हैं। यह मामला 16 साल की उम्र का है, इसलिए वहां से बिना रिपोर्ट लिखे भगा दिया।

डीएसपी को दिए हैं जांच के आदेश

इस मामले में एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की ने अपनी मां पर पैसे लेकर जबरदस्ती शादी कराने की शिकायत की है। घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए महिला अपराध शाखा की डीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!