उज्जैनमध्यप्रदेश

मोरारी बापू की धार्मिक यात्रा: 1008 भक्तों के साथ ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर मोरारी बापू, कल करेंगे महाकाल का अभिषेक, श्रीरामकथा

उज्जैन डेस्क :

प्रसिद्ध रामकथा वक्ता मोरारी बापू 5 अगस्त को उज्जैन आएंगे। यहां महाकाल का पूजन-अभिषेक करने के साथ ही भारत माता मंदिर के पास सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में श्रीरामकथा का रसपान भक्तों को कराएंगे। मोरारी बापू देश-विदेश के 1008 चयनित भक्तों के साथ 12 हजार किलोमीटर की 12 ज्योतिर्लिंग की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं।

दिनेश जोशी के अनुसार भारतवर्ष में भगवान शंकर के साक्षात प्रगट स्वरूप 12 ज्योतिर्लिंग में 18 दिवसीय श्रीरामकथा का यह धार्मिक अनुष्ठान 22 जुलाई से केदारनाथ से शुरू हुआ। यात्रा काशी विश्वनाथ, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम्, नागेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, जगन्नाथ पुरी, तिरूपति बालाजी के साथ कैलाश और चित्रकुट रेल से 12 हजार किलोमीटर की यह यात्रा 4 अगस्त को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचेगी। यहां श्रीरामकथा के साथ श्री ओंकारेश्वर भगवान का अभिषेक मोरारी बापू करेंगे। उज्जैन में 5 अगस्त की सुबह 10 बजे श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचेंगे।

यहां भगवान महाकालेश्वर का अभिषेक-पूजन करने के बाद भारत माता मंदिर के पास सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में श्रीरामकथा करेंगे। यहां से यात्रा द्वारकाधीश, सोमनाथ, महुआ 8 अगस्त को पहुंचकर पूरी होगी। इस यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंग, 3 धाम के भक्तों को धर्म लाभ प्राप्त हो रहा है। यात्रा में उज्जैन के 18 वर्षीय आदित्य जोशी भी शामिल हैं। उनके पिता दिनेश जोशी ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन किया था। केदारनाथ में एक तरफ की यात्रा की हेलिकॉप्टर से की। इसके अलावा ट्रेन और जरूरत पड़ने पर बसों से भी यात्री धर्मलाभ ले रहे हैं। यात्रा में शामिल होने के पहले सभी के स्वास्थ्य की जरूरी जांचें भी की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!