विदिशा

सिरोंज जिला बनवाने उमड़ा जनसैलाब, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

लटेरी डेस्क :
तीन दशक से सिरोंज को जिला बनाए जाने की मांग सिरोंज लटेरी क्षेत्र में एक बार फिर से जोर पकड़ती जा रही है। सिरोंज जिला बनाओ समिति के आह्वान पर प्रतिदिन अनेक संघ संगठन बड़ी संख्या में ज्ञापन सौंपकर सिरोंज को जिला बनाने की शासन से मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला में सर्वाधिक सक्रिय सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के नेतृत्व में लटेरी क्षेत्र के डेढ़ दर्जन शासकीय अशासकीय संगठन सहित विभिन्न राजनीति दलों द्वारा संयुक्त रूप से सिरोंज चौराह से तहसील तक सैंकड़ों की संख्या में रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से सिरोंज को समर्थन देते हुए शीघ्र जिला बनाने की मांग गई। आज़ाद शिक्षक संघ अध्यक्ष अजीत जैन ने कहा सिरोंज को जिला बनाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा एक लंबे समय से की जा रही है। किंतु शासन ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। ग्राम पंचायत सचिव संघ से नत्थू सिंह अहिरवार ने कहा की सिरोंज जिला बने यह हम सभी क्षेत्रवासियों का सपना है और इस सपना को पूर्ण करने के लिए हम हर स्थिति से गुजरने को तैयार हैं। डॉ सोहन भार्गव नत्थू ने भी सिरोंज का समर्थन करते हुए सिरोंज को जिला बनाने की मांग की। विदित हो सिरोंज जिला बने इसके लिए क्षेत्रवासी एक लंबे से मांग करते हुए चले आ रहे हैं।

आज की रैली के नेतृत्वकर्ता सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के विनेश मालवीय ने बताया कि सिरोंज आजादी से पूर्व राजस्थान के अंतर्गत जिला का दर्जा प्राप्त थी। वर्ष 2014 में भी सरकार ने सिरोंज को जिला बनाने की पूर्ण तैयारी कर ली थी किंतु कुछ कारणों से सिर्फ घोषणा होना ही शेष रह गया था। रैली में सभी संस्थाओं के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए न किसी से ईर्ष्या न किसी से रार, पर जिला हमें सिरोंज ही स्वीकार जैसे नारे लगाते चल रहे थे। रैली का समापन तहसील परिसर में जाकर हुआ। जहां पर सभी संगठनों द्वारा अपनी–अपनी संस्थाओं की और से ज्ञापन दिए। ज्ञापन देने वालों में सचिव संघ, रोजगार सहायक संघ, अहिरवार संघ, सकल जैन समाज संघ, आजाद शिक्षक संघ, अतिथि शिक्षक संघ, खिदमत ये इंसानियत समिति सहित 17 संघ संगठनों के पदाधिकारी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!