विदिशा
आंगनबाड़ियों पर आई बड़ी अपडेट, बाढ़ से 136 आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त
विदिशा डेस्क :
भवनों की मरम्मत व सामग्री सहित कुल एक करोड़ 8 लाख 43 हजार 800 रूपये का मेमोरेण्डम
विदिशा जिले में विगत दिनों हुई अतिवर्षा व बाढ़ से जिले की 136 आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं कि जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश जैन ने बताया कि भवनों के साथ-साथ कार्यालयीन अन्य सामग्री की क्षति का कुल आंकलन व मरम्मत हेतु एक करोड़ 8 लाख 43 हजार 800 रूपये का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जैन ने बताया कि परियोजना कार्यालयों के कम्प्यूटर, प्रिंटर, अलमारी आदि की क्षति मरम्मत हेतु 1.396 लाख रूपये इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन, फर्नीचर, खिलौने, ब्लैक बोर्ड, बर्तन, रजिस्टर, टीएचआर बैग के नुकसान की पूर्ति हेतु मरम्मत राशि 6.038 लाख रूपये का आंकलन किया गया है।