स्नैच में 140 किलो का भार उठाया, गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली डेस्क :
भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 67 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। बर्मिंघम में यह भारत का दूसरा स्वर्ण है
मीराबाई चानू के बाद जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में कमाल का प्रदर्शन किया , भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने कुल 300 किलो का भार उठाया।
#CommonwealthGames2022 | Indian weightlifter Jeremy Lalrinnunga wins Gold in Men's 67kg finals. This is India's second gold in Birmingham pic.twitter.com/Q8TAKxyGVM
— ANI (@ANI) July 31, 2022
स्नैच में 140 किलो का भार उठाया. जिसमें उन्होंने गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने 160 किलो भार उठाया. वो तीसरी कोशिश में 165 किलो उठाना चाहते थे, लेकिन जेरेमी इसमें चूक गए.
Prime Minister Narendra Modi congratulates Indian weightlifter Jeremy Lalrinnunga for winning a gold medal in Men's 67kg finals at #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/p59Qv03ePa
— ANI (@ANI) July 31, 2022
भारत के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भारत के अब तक 2 स्वर्ण पदक सहित कुल 5 पदक हो गए हैं