IND vs SL: फाइनल मुकाबले में सिराज ने कहर ढाया, एक ओवर में झटके 4 विकेट, सिर्फ 16 गेंद में खोला पंजा
खेल डेस्क :
कोलंबो में मियां मैजिक ने कमाल कर दिया। 2023 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर आफत बनकर टूट पड़े। सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले।
उन्होंने सिर्फ एक ओवर में ही चार विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
सिराज ने तोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर
खिताबी मुकाबले में सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले. वनडे क्रिकेट में पहली बार सिराज ने यह कारनामा किया है. सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को पवेलयिन की राह दिखाई।
एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने सिराज
श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में चार विकेट लेकर सिराज ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है। वहीं ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के पूर्व महान दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही वनडे में एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
#AsiaCup2023 #INDvSL #Siraj #AsianCup2023
This is appreciation post for Mohammad Siraj no Fans Will pass without liking this Post ❤️pic.twitter.com/rlOBzLDCFd— 👌👑⭐ (@superking1816) September 17, 2023
Miyan Miya on a Dream spell Today
Totally outraged everyone with his Magic
5 wicket haul in 18 balls itself
5-5 in 3 overs #SLvsIND #siraj #AsiaCup23 pic.twitter.com/at8u5x4K2V— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) September 17, 2023