खेल

IPL 2024- मुंबई और हैदराबाद के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी: किसी ने बनाया सबसे तेज अर्धशतक तो लगे सबसे ज्यादा छक्के

खेल डेस्क :

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (27 मार्च) को खेले गए SRH और MI के मैच में रिकॉर्ड झड़ी लग गई। बीते मैच में अभी तक के IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना।

इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी के दौरान आईपीएल में SRH बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक दर्ज किया, जिससे कुछ ही मिनट पहले ट्रेविस हेड द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड टूट गया।

कल IPL 2024 के खेले गए 8 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के कुल मिलाकर 523 रन बने, जो कि अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है। कल का मैच गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था, क्योंकि कल के मैच में दोनों छोर से गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी। चाहें वो स्पिनर है या तेज गेंदबाज हर किसी की गेंद सीमा रेखा के पार ही जा रही थी।

SRH बनाम MI आईपीएल 2024 मैच के दौरान टूटे सभी रिकॉर्ड

  • इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे हाईट्स स्कोर 20 ओवर में 277/3
  • टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
  • किसी भी टी 20 फ्रेंचाइजी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर
  • आईपीएल में SRH का सबसे बड़ा स्कोर
  • एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्के – 38 छक्के
  • एक टी20 मैच में सर्वाधिक छक्के – 38 छक्के
  • एक आईपीएल मैच में हाईट्स टोटल स्कोर- 523 रन
  • एक टी20 मैच में उच्चतम मैच कुल योग – 523 रन
  • एक आईपीएल पारी में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक छक्के – MI (20 छक्के)
  • एक आईपीएल पारी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा छक्के – SRH (18 छक्के)
  • एक आईपीएल पारी में संयुक्त रूप से सबसे तेज 250 रन – SRH
  • एक आईपीएल पारी में दूसरा सबसे तेज 200 रन – SRH (14.4 ओवर)
  • 10 ओवर की समाप्ति पर उच्चतम टीम स्कोर – SRH (148 रन)
  • क्वेना मफाका ने पहली बार आईपीएल में सबसे महंगे आंकड़े दर्ज किए – (0/66)
  • एक पारी में MI गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन – मफाका (66)
  • आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन – मफाका (66)
  • SRH के लिए सबसे तेज़ आईपीएल अर्धशतक – अभिषेक शर्मा (16 गेंद)
  • SRH के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक – ट्रेविस हेड (18 गेंद)
  • आईपीएल में संयुक्त चौथा सबसे तेज अर्धशतक – अभिषेक शर्मा (16 गेंद)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!