विदिशा

पुरानी पंचायत भवन के सामने और पूर्व उपसरपंच वाली गली में मची है सबसे ज्यादा गंदगी, पूरे ग्राम में नहीं हुई साफ सफाई

आनंदपुर डेस्क :

ग्राम पंचायत आनंदपुर में हर मोहल्ला वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है आलम यह है कि जहां देखो वहां चारों ओर कचरा ही कचरा और गंदगी नजर आती है बदबू के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि चारों ओर गंदगी और उसी गंदगी कचरा और गंदगी से भयानक बदबू आ रही है खड़ा होना तो दूर की बात पैदल निकल पाना भी मुश्किल लग रहा है पूर्व सरपंच उपसरपंच की गली में और पुराने पंचायत भवन के सामने तो सबसे ज्यादा ही गंदगी मची हुई है लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे सिर्फ मुख्य बाजार में ही सफाई हो रही है अभी तक ग्राम के किसी भी मोहल्ला वार्ड में कहीं भी सफाई नहीं कराई गई जिसके चलते इस गंदगी में मच्छर पनप रहे हैं और मच्छरों से मौसमी बीमारियां मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फेल रही हैं और ग्रामीण जन बीमार हो रहे हैं।

पुरानी पंचायत भवन के सामने लगा गंदगी का अंबार

पंच पति पहलवान सिंह अहिरवार और विवेक कुशवाहा ने बताया कि गांव में नियमित रूप से साफ सफाई होना चाहिए जिससे नियमित साफ-सफाई होगी तो गांव में कचरा कहीं भी जमा नहीं होगा। और हमारा गांव स्वच्छ होगा। हमने भी ग्राम सभा की बैठक में साफ सफाई पानी जैसे मुद्दों को गंभीरता से उठाया है
इनका कहना है – ग्राम पंचायत के उपसरपंच हरीवल्लभ शर्मा ने बताया कि अभी तक मुझे चार्ज नहीं मिला है हालांकि सफाई कर्मी लगा दिए हैं और पूरे बाजार में भी सफाई प्रतिदिन हो रही है जैसे ही चार्ज मिल जाएगा तो पूरे गांव में साफ सफाई करवाई जाएगी। पूर्व की पंचायत द्वारा साफ सफाई नहीं कराई गई है यह गंदगी उसी की दिखाई दे रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!