गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- इस दिन वे लोग भी इंदौर में होंगे जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं
इंदौर डेस्क :
30 जुलाई को इंदौर राजनीति का अखाड़ा सजेगा। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कन्हैयाकुमार इस दिन इंदौर में रहेंगे तो भाजपा के गृहमंत्री भी इसी दिन इंदौर आ रहे हैं। शाह की तैयारियों को लेकर इंदौर आए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस दिन वे लोग भी इंदौर में होंगे जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं। यदि 30 जुलाई को इंदौर में हैं तो यहीं से आपको चुनाव की मूल थीम समझ आ जाएगी।
मिश्रा ने आगे कहा कि कमलनाथ जी जिसके साथ इंदौर में मंच शेयर करेंगे ये वही हैं जिसने भारत तेरे तुकड़े होंगे, भारत की बर्बादी तक जंग हमारी जारी रहेगी, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तुम कितने अफजल मारोगे… जैसे नारे देने वाले कन्हैयाकुमार हैं तो दूसरी ओर देश के गृहमंत्री हैं जो कहते हैं, जिस घर से अफजल निकलेगा उसे घर में घुसकर मारेंगे। भाजपा इंदौर में राष्ट्र भक्तों का सम्मेलन करने जा रही है।
मिश्रा ने गृहमंत्री के इंदौर आने की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।