विदिशा में दिव्यांग परीक्षण शिविर: 170 दिव्यांग कृत्रिम उपकरण के लिए चिन्हित किया

विदिशा डेस्क :
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में गुरुवार को दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया। यह आयोजन CSR योजना के तहत किया गया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा दो दिवसीय दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में दिव्यांगों को उनकी विकलांगता के आधार पर कृत्रिम सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया। बताया गया कि इस शिविर में दिव्यांगों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर मोटराईज्ड ट्रायसाईकिल (बैटरी चलित) और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को हाथ से चलने वाली ट्रायसाईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, वॉकर, श्रवण यंत्र, स्मार्ट फोन, ब्लांइड स्टिक और फोल्डिंग स्टिक के लिए एलिम्को के विशेषज्ञ दल द्वारा इस शिविर में परीक्षण करके चिन्हित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगों को पहले सहायक उपकरण दिए जा चुके हैं, उनकी अवधि को अगर 5 साल पूरे हो चुके हैं तो उन्हें दूसरे उपकरणों को उपलब्ध कराया जाएगा।