विदिशा

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेसियों को मारीच बताया: बोले- चुनाव आते ही ये दिखने लगते हैं

जन आशीर्वाद यात्रा देर रात को पहुंची लटेरी

लटेरी डेस्क :

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार की देर रात में लटेरी पहुंची। इस यात्रा में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया शामिल थे। जन आशीर्वाद यात्रा का सिरोंज चौराहे पर विधायक उमाकांत शर्मा ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान दो जेसीबी की मदद से यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद यात्रा अशोक स्तंभ चौराहे पहुंची जहां पर ने एक सभा हुई।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास के कार्यों को गिनाया। इसके ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसी 5 साल तो दिखते नहीं है लेकिन चुनाव आते हैं तो यह दिखने लगते हैं।

कांग्रेसियों को बताया मारीच

उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि सीता जी एक पल को धोखा न खाती तो इतना बड़ा युद्ध नहीं होता, रावण का मामा मारीच सोने का हिरण बनकर सीता जी के सामने से निकल गया तो सीता जी ने कहा की मुझे यह चमकीला हिरण चाइए।

कांग्रेस के यह मारीच सोने के हिरण बनकर गांव गांव घूम रहे हैं। लोगों से कर्ज माफी का वादा कर सकते हैं, रोजगार देने के वादा कर रहे है, और न जाने क्या-क्या वादे कर रहे हैं। विडंबना देखिए कमलनाथ जी घर पर बैठकर योजनाएं बनाते रह जाते हैं तब तक तो शिवराज जी खातों में पैसे तक डलवा देते हैं। भाजपा सरकार ने सभी तबकों के लिए विकास के कार्य किए हैं।

शाम तक शमशाबाद पहुंचेगी यात्रा

यात्रा जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार की शाम को शमशाबाद पहुंचेगी। जहां पर जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और 127 करोड रुपए लागत के 12 निर्माण कार्य का करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!