रायपुर

राज्य में 6 से 14 साल के 4.5 लाख स्कूली बच्चों की आंखें ​​​​​​​जांचीं, 13 हजार से ज्यादा को चश्मा, वजह: मोबाइल

रायपुर डेस्क :

छह से 14 साल तक उम्र वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों की आंखों की जांच के चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। बिलासपुर संभाग में स्वास्थ्य विभाग ने लगभग सभी जिलों में शहरी-ग्रामीण स्कूलों के 4.49 लाख बच्चों की आंखें जांचीं तो 13753 ऐसे बच्चों की आंखें कमजोर पाई गईं, जिन्हें अब तक चश्मा नहीं लगा है।

इसके अलावा, हजारों बच्चों ऐसे मिले हैं, जिन्हें चश्मा लगा हुआ और नंबर बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने बच्चों की जांच के दौरान यह भी पता लगाया कि नजर कमजोर होने के क्या प्रमुख कारण हो सकते हैं। डाक्टरों के मुताबिक जिन्हें पहली बार चश्मा लगेगा, ऐसे ज्यादातर बच्चे स्कूल के अलावा घर में ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर ही रहते हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी-मिडिल के साढ़े 4 लाख बच्चों की आंखों की जांच तीन साल में की और रिपोर्ट सबमिट की है। इसके मुताबिक 13 हजार 735 ऐसे बच्चों को चश्मा जरूरी हो गया है, जो अब तक चश्मे का इस्तेमाल नहीं करते थे, यानी नंबर हाल में बढ़ा है। जांच करनेवालों का कहना है कि अगर इन जिलों में निजी स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जाए तो आंकड़ा दो-ढाई गुना बढ़ सकता है। जांच करनेवाली टीमों ने बच्चों से दिनचर्या भी पूछी है। ज्यादातर का कहना है कि स्कूल आने से पहले और घर जाने के बाद कई बार मोबाइल पर रहते हैं।

स्कूली बच्चों की आंखों की जांच रिपोर्ट
2019-20 – 2020-21 – 2021–22
जिला – जांच – दृष्टि दोष जांच – दृष्टि दोष जांच – दृष्टि दोष
बिलासपुर – 74089 2120 0 0 51427 1336
रायगढ़ – 50421 2164 250 250 45490 1894
कोरबा – 54907 2113 0 0 23714 781
जांजगीर – 632448 1114 34 34 49706 850
मुंगेली – 14976 447 25 25 12394 205
जीपीएम – – – – 8413 205

चश्मा फ्री, बांट नहीं पा रहे

  • बिलासपुर संभाग में 2019-20 में 7776 बच्चों को चश्मा बांटा गया।
  • 2020-21 में 7500 के टारगेट में सिर्फ 109 बच्चों को चश्मा मिला।
  • 2021-22 में 7800 के टारगेट में सिर्फ 5542 बच्चों को चश्मा मिला।

स्क्रीन से आंखों पर असर
“मोबाइल या स्क्रीन से बच्चों की आंखों पर असर पड़ रहा है। अगर 20 मिनट मोबाइल पर हैं, तो 20 सेकंड के लिए ऐसी वस्तुओं को देखें जो आपसे 20 फीट से ज्यादा दूर हैं। इससे 80 फीसदी आराम मिलता है।”-डा. संदीप तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!