नई दिल्ली

पैसे देकर भी गर्भगृह में नहीं जा पाया श्रद्वालु: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में चले लात-घूंसे, पुजारी दूसरे राज्य से आए श्रद्धालु पर लात-घूंसे बरसाएं

न्यूज़ डेस्क :

खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में एक श्रद्धालु से मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें मंदिर की व्यवस्था में लगे पुजारी दूसरे राज्य से आए श्रद्धालु पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। शनिवार शाम 4 बजे दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लगे थे। तभी पुजारी और श्रद्धालु में विवाद हो गया। आरोप है कि मंदिर के पुजारी लोगों से पैसा लेकर जल्द दर्शन करा रहे हैं और आम लोगों को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में कोई पर्व या त्योहार न होने के बावजूद करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां रोजाना आ रहे हैं। शनिवार को​​ भी मंदिर में हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे थे।​​​ एक श्रद्धालु VIP चार्ज देकर दर्शन करने गया। वह अंसतुष्ट हुआ और उसने पुजारी से अभद्रता की। जिसके बाद पुजारी ने श्रद्धालु पर लात-घूंसे बरसाए। मांधाता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश

इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश है। इस समय उज्जैन में महाकाल लोक के दर्शनार्थी सीधे ओंकारेश्वर आते हैं। यहां भौगोलिक स्थिति के हिसाब से दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन संभव नहीं है। जिससे ऐसे स्थिति बनती है।

थाने पर कोई श्रद्धालु शिकायत लेकर नहीं पहुंचा

मांधाता टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन कोई भी श्रद्धालु पुलिस थाने में शिकायत लेकर नहीं आया। जब हमने मंदिर के कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो श्रद्धालु ने गर्भगृह में पुजारी से विवाद किया था। इसी को लेकर दोबारा मंदिर परिसर में विवाद हुआ।

सिंगल रूट होने से होती है परेशानी

ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने और जाने के लिए सिंगल रूट है। झूला पुल का तार टूटने के बाद मरम्मत नहीं की गई। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करीब 2 घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। दर्शन के लिए वीआईपी व्यवस्था भी है, लेकिन भीड़ की तादाद को देखते हुए वीआईपी व्यवस्था को बंद कर दिया जाता है। इस दौरान पुजारी अपने स्तर पर 500-1000 रुपए लेकर दर्शन करवाते हैं। जिससे कि अन्य पुजारियों का आक्रोश बढ़ता है और विवाद की स्थिति बनती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!