मंगलवार रात से ही अपने घर से लापता था, पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी फैल

विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक युवक का शव एक पेड़ पर लटका मिलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। शव की शिनाख्त करारिया चौराहे के रहने वाले अनीश के रूप में हुई।
विदिशा के करारिया चौराहे के रहने वाले अनीश का शव पेड़ पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अनीस का शव अपने खेत के पास में ही पेड़ पर फांसी पर लटका मिला था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और परिजनों के बयान लिए।
बताया गया कि अनीश करारिया चौराहे पर अंडे और फल की दुकान चलाता था। अनीश का खेत घटनास्थल के पास में ही था।
CSP विवेक पांडे ने बताया कि मृतक का नाम अनीश है। 5 भाइयों में सबसे छोटा था। युवक मंगलवार रात से ही अपने घर से लापता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या।