बेरखेड़ी गांव में गौशाला में गायों की मौत: हिंदू चेतना मंच ने किया चक्काजाम, गौशाला समिति पर कार्रवाई करने की मांग
विदिशा डेस्क :
प्रदेश सरकार गायों के संरक्षण के लिए गौशाला का निर्माण करवा रही है। वहीं शासकीय गौशाला में गायों की दुर्दशा का मामला सामने आया है।
दरअसल, बेरखेड़ी गांव में बनी गौशाला में गायों की मौत हो गई थी, जिसके बाद हिंदू चेतना मंच के पदाधिकारी ने करारिया चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और गौशाला प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।
शमशाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बेरखेड़ी गांव में पंचायत द्वारा संचालित होने वाली शासकीय गौशाला में गायों की मौत हो रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू चेतना मंच के पदाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां भूसे की ढेर के नीचे एक मृत गाय मिली थी। दूसरी गाय परिसर में मरी पड़ी थी। इसके बाद हिंदू चेतना मंच के पदाधिकारी और सदस्यों ने करारिया चौराहे पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
हिंदू चेतना मंच के पदाधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी। गौशाला में गायों की मौत हो रही है। इसके बाद हमने वहां जाकर देखा तो हमें मृत गाय मिली और वहां कई गायों की हालत खराब थी। गौशाला के आसपास गायों के अवशेष मिले थे।
ग्रामीणों जानकारी ली तो पता चला कि आए दिन वहां गायों की मौत होती है। गौशाला समिति के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर करारिया थाने में आवेदन दिया है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी अपने ऑफिस से बाहर निकलकर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तो ऐसी कई अनिमितताएं सामने आएंगी। दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे इस प्रकार की घटना सामने नहीं आए।