विदिशा

विदिशा में सीएम के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाने के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

विदिशा डेस्क :

19 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री का रोड शो और आमसभा है। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है, जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई।

तीजा व्रत और गणेश चतुर्थी पर महिलाओं को राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर रखने की मांग को लेकर आज विधायक प्रतिनिधि अजय कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे , कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 19 तारीख को होने वाले रोड शो और कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को अनिवार्य रूप से पहुंचने और उन्हें ऐसा न करने पर वेतन कट जाने संबंधी आदेश जारी किया है, पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तीजा का व्रत महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है।

रात्रि जागरण के साथ दूसरे दिन शासकीय अवकाश भी उनके लिए दिया जाता है , ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भेजना और दबाव बनाना गलत है,उन्होंने विभाग के आदेश पर आपत्ति जताई और उसे हटाने की मांग की है। इसके अलावा इसी कार्यक्रम में शहर के विभिन्न जगहों पर ठेलों पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को हटाने संबंधी निर्देश पर भी आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि तीजा और गणेश चतुर्थी प्रमुख त्योहार है।

इस पर्व पर छोटे-छोटे व्यापारी अपना व्यापार करते हैं, जिससे उनका परिवार चलता है। सीएम के कार्यक्रम के लिए उन्हें हटाना गलत है, सीएम के कार्यक्रम में कोई और मार्ग ढूंढा जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!