
आनंदपुर डेस्क :
आज ग्राम बांदीपुर में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत सास बहु सम्मेलन का आयोजन किया जिसमे अनुसुइया भार्गव द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं उनकी सासो को जानकारी दी।

कि वह अपनी बहू की किस तरीके से देखरेख करें और उनको रूढ़िवादी चीजों से दूर रहने के लिए कहा अपने खान-पान में हरे पत्तेदार सब्जियां मोटे अनाज शामिल करने की बात कही साथ ही सारे ANC चेकअप एवं टीकाकरण समय पर करवाने की सलाह दी आज आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो को विटामिन की खुराक भी दी गई

आज के कार्यक्रम में उपस्थित रजनी कौरव, आशा सहयोगिनी राजवाला बघेल, आशा प्रियंका शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओमवती शर्मा अनुसुइया भार्गव रही




