मेंढकी रोड देवास में संयुक्त कलेक्टर नेम प्लेट की कार पलटी: रहवासी बोले- कार सवार 4 लोग मौके से भागे
मेंढकी रोड पर हुआ हादसा

उज्जैन डेस्क :
मेंढकी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। कार पर आगे संयुक्त कलेक्टर की पट्टी लगी थी।
रहवासियों ने बताया कि कार नबंर MP 41 TA 1004 बेहद तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए अचानक अनियंत्रित होकर पलटी थी। कार जहां पलटी वह आबादी क्षेत्र था और कार सड़क किनारे एक घर के बिलकुल सामने पलटी और वहां रखे कृषि यंत्र से टकरा गई। कार अगर कुछ और आगे जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे, जो हादसे के तुरंत बाद कार से निकलकर भाग निकले। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह कार दिन में प्रतिदिन चार से पांच राउंड लगाती है। इसकी स्पीड़ काफी ज्यादा रहती है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार सपना शर्मा और सिविल लाइन पुलिस भी पहुंचीं। कार को सीधा करवाकर थाने ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि यह कार संयुक्त कलेक्टर प्रियंका मिमरोट के यहां अटैच है। हादसा हुआ जब वह गाड़ी में नहीं बैठी थी। यह भी कहा जा रहा है कि रविवार को अवकाश होने पर ड्राइवर कार में कुछ काम कराने मैकेनिक के पास ले जा रहा था।