
आनंदपुर डेस्क :
आरोन की ओर से आ रहे एक ट्रॉला ने सड़क पर चल रही भेड़ों को रौंद दिया जिसके चलते 28 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 9 घायल हो गई है घटना गुरुवार सुबह लगभग 8:15 बजे की है आरोन की तरफ से आ रहे ट्रॉला क्रमांक आरजे 8200 के चालक ने भगवंतपुर पठार पर तेजी व खतरनाक तरीके से ट्रक चला कर आ रहा था

और रोड पर चल रही भेड़ों पर चढ़ा दिया जिससे 28 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ भेड़े घायल हो गई, थाना आनंदपुर में अपराध क्रमांक 42/ 24 धारा 279/ 429 आईपीसी एवं 184 एक्ट कायम कर ट्रक को जप्त कर लिया है और कार्यवाही जारी है।





