पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा – पराजय के भय से कोई लड़ने को तैयार नहीं है: शिवराज बोले मैं लोकतंत्र में इसे ठीक नहीं मानता
गंज बासौदा में किया रोड शो

विदिशा डेस्क :
कांग्रेस प्रत्याशी की लिस्ट अब तक नहीं आने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पराजय के भय से कोई लड़ने को तैयार नहीं है। मैं लोकतंत्र में इसे ठीक नहीं मानता कि एक पार्टी की ऐसी आदत हो जाए कि लोग चुनाव लड़ने को ही तैयार नहीं हैं, लेकिन ऐसी स्थिति है।’ पूर्व CM गुरुवार को भोपाल से पैसेंजर ट्रेन से विदिशा लोकसभा क्षेत्र के गंजबसौदा गए। यहां रोड शो कर रहे हैं। उनके साथ साधना सिंह भी हैं।

शिवराज सिंह ने कहा, मैं पांव-पांव वाला भी हूं, साइकिल वाला भी हूं, पैसेंजर वाला भी हूं। जहां जनता होती है, वहां मामा होता है। मैं लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए काम करूंगा।’ शिवराज को सांची स्टेशन पर एक बच्ची ने गुल्लक भेंट की।

बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शिवराज को विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शिवराज 5 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे थे। उसके बाद आज वो बासौदा पहुंचे हैं।

सांची स्टेशन पर गुल्लक लेकर पहुंची बच्ची
शिवराज भोपाल स्टेशन से पत्नी साधना सिंह के साथ रवाना हुए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी ट्रेन से यात्रा करने की फोटो पोस्ट कर लिखा ‘आज ट्रेन से गंजबासौदा जा रहा हूं। मन आनंद से भरा हुआ है। जनता से मेरा रिश्ता परिवार का है। मेरी जिंदगी ही जनता की सेवा के लिए है। इस दौरान सांची स्टेशन पर एक बालिका अपनी गुल्लक लेकर पहुंची, जिस पर उन्होंने कहा कि यह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।’

भाजपा विधायक बोले- टिकट लेकर बैठे हैं; लेकिन टिकट दिखाया नहीं
सांची विधायक और पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी भी सांची से इसी ट्रेन में सफर करते हुए विदिशा तक पहुंचे। प्रभुराम चौधरी का कहना था कि हम सभी टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। मीडिया ने जब टिकट दिखाने की बात कही तो उन्होंने टिकट नहीं दिखाया।




