मध्यप्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़- धरोहर पंडाल में लगी आग: रुई से बनाई गई थी बर्फ की गुफा, दीपक की लौ से हुई घटना
न्यूज़ डेस्क :
बड़वानी के झंडा चौक पर स्थित बड़वानी धरोहर नाम से संचालित गणेश जी के झांकी पंडाल में आग गई। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। भगवान गणेश की महाआरती के बाद समिति के सदस्य प्रसाद का वितरण कर रहे थे। तभी रुई से बनाई गई बर्फ की गुफा में दीपक की लौ से आग लग गई। देखते-देखते ही पूरी सजावट जल गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।