न्यूज़ डेस्क
जमीन नपती के दौरान खूनी संघर्ष: सरपंच पति और उसके भाई की मौत, महिला पटवारी सहित तीन लोग घायल
न्यूज़ डेस्क :
बरेली अनुविभाग अंतर्गत आने वाले उदयपुरा तहसील के ग्राम कुचवाड़ा में जमीन नपती के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान गोलियां भी चली। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच पति जितेंद्र रघुवंशी और विवेक रघुवंशी की मौत हो गई। रमाकांत रघुवंशी, अजय धाकड़ सहित महिला पटवारी घायल हो गए।
पूरा घटनाक्रम गांव में नाले की नपती को लेकर हुआ। घायलों में पटवारी और ग्राम कोटवार, सहायक सचिव शामिल हैं। इसमें मरने वाले दोनों शख्स रिश्ते में भाई हैं। परिजनों ने बताया कि आरोपी हमला की तैयारी में थे। हथियारों से उन्होंने हमला किया। घटना के तत्काल बाद परिजन घायल और मृतकों को सिविल अस्पताल लेकर आए।सूचना लगते ही बड़ी मात्रा में पुलिस बल और घायलों के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे।