नई दिल्ली

एशिया कप भारतीय टीम का ऐलान: पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया,

खेल डेस्क :

एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और उपकप्तान के लिए केएल राहुल को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर आराम  लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी विराट कोहली को भी  एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। लगातार चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल ने भी अपनी फिटनेस साबित कर टीम में जगह बनाई है हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए

बुमराह और हर्षल चोट के कारण बाहर 

बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट के बारे में भी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे। यह दोनों ही खिलाड़ी वर्तमान में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी NCA) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। साथ ही तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है भारतीय टीम की एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। 

और भारत को मिली टी-20 विश्व कप में हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर मिला है टी20 विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम में भारत को 10 विकेट से हराया था

 इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड कर रहा है पहले वाह आर्थिक संकट के चलते एशिया कप  यूएई में कराने की चर्चाएं भी चल रही थी

15 सदस्यीय भारतीय टीम – रोहित शर्मा कप्तान), केएल राहुल उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!