विदिशा

आशंका : उपसरपंच के चुनाव में हो सकती है बड़ी घटना, प्रशासन सतर्क

उत्पात मचाने बाहर से बुलाए जा सकते हैं 50-60 लोग – खबर सूत्रों के हवाले से

आनंदपुर डेस्क :

ग्राम पंचायत आनंदपुर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट हुई थी लेकिन आनंदपुर में एक भी वोटर ना होने के कारण सरपंच के चुनाव नहीं हो सके, सिर्फ पंचों के ही चुनाव हुए थे और उन्ही पंचों द्वारा ग्राम पंचायत आनंदपुर में उपसरपंच का चुनाव 26 जुलाई को होना था लेकिन पंच जगदीश विश्वकर्मा द्वारा उत्पात मचाए जाने के चलते चुनाव संपन्न नहीं हो पाया और अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देकर चले गए अब एक बार पुनः वही उपसरपंच का चुनाव 10 अगस्त को होना है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोई बड़ी घटना ना हो जाए। सूत्रों से जानकारी मिली है कि 26 जुलाई को उपसरपंच के चुनाव में 50 से 60 लोग उत्पात मचाने के लिए बाहर से बुलाए गए थे और 10 अगस्त को भी आनंदपुर में बाहर से कुछ लोग उत्पात मचाने के लिए बुलाए जा रहे हैं कहा जा रहा है कि यदि हम में से कोई उपसरपंच नहीं बना तो हम किसी भी हालत में चुनाव नहीं होने देंगे, अब ऐसे में देखने वाली बात यह है कि प्रशासन आनंदपुर का चुनाव कैसे संपन्न कराता है

26 जुलाई को फाड़ दिया था उपसरपंच प्रत्यासी का नामांकन पत्र

पंच हरि बल्लभ शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को जगदीश विश्वकर्मा द्वारा मेरा उपसरपंच का नामांकन फार्म फाड़ दिया गया था और अब वह जगह जगह कहता फिर रहा है कि यदि उपसरपंच में मेरा व्यक्ति नहीं बना तो मैं चुनाव नहीं होने दूंगा और अभी वर्तमान में भी जगदीश विश्वकर्मा खुलेआम घूम रहा है पुलिस ने कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की ऐसे में चुनाव में कोई बड़ी घटना होने की संभावना है हमारे पास उपसरपंच चुनाव जीतने के लिए प्रयाप्त पंच हैं
इनका कहना है – उपसरपंच चुनाव में किसी भी प्रकार का उत्पात नहीं होने दिया जाएगा पर्याप्त पुलिस फोर्स लगा दिया जाएगा, फिर जो भी स्थिति होगी पुलिस संभालेगी एसडीएम बृजेंद्र रावत लटेरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!