इंदौर डेस्क :
अनंत चतुर्दशी चल समारोह मंगलवार शाम 6 बजे शुरू होगा। जैसे ही झांकी निकलना शुरू होंगी, पूरे झांकी मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर देंगे। डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने बताया कि डीआरपी लाइन से चल समारोह शाम 6 बजे शुरू होगा। यह चिकमंगलूर चौराहा से जेल रोड चौराहा, एमजी रोड चौराहा, मृगनयनी, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार से राजबाड़ा और वहां से नगर निगम होते हुए झांकियां फिर अपने-अपने स्थानों पर जाएंगी।
- मरीमाता से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जाने वाले वाहन भागीरथपुरा तिराहे से एमआर-4 होकर राजकुमार ब्रिज के नीचे से गुजरेंगे।
- जवाहर मार्ग से नंदलालपुरा होकर यशवंत रोड चौराहा जाने वाले सैफी चौराहे से हाथीपाला होकर जा सकेंगे।
- मधुमिलन से नंदलालपुरा, यशवंत रोड चौराहा, राजमोहल्ला जाने वाले वाहन फॉरेस्ट तिराहा से अग्रसेन चौराहा, सपना संगीता रोड से जा सकेंगे।
- रीगल, लैंटर्न चौराहा से मरीमाता जाने के लिए राजकुमार ब्रिज के नीचे से एमआर-4, भागीरथपुरा होते हुए मरीमाता की ओर जा सकेंगे।
- रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी, राजबाड़ा, यशवंत रोड चौराहा जाने के लिए जीपीओ, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन, सपना संगीता रोड का उपयोग करें।
- नंदलालपुरा, यशवंत रोड, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, गौराकुंड, शक्कर बाजार, सुभाष चौक, राजबाड़ा, कृष्णपुरा पुल तक समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
- जवाहर मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन राजमोहल्ला चौराहा से या मालगंज चौराहा से बियाबानी, दरगाह चौराहा या महूनाका, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, चंद्रभागा पुल से होकर बड़ा रावला होकर जा सकेंगे।
- मल्हारगंज थाने से एमजी रोड होकर राजबाड़ा, मृगनयनी आने वाले वाहन मल्हारगंज थाने से एसीपी मल्हारगंज कार्यालय, बड़वाली चौकी होकर सुभाष मार्ग से नगर निगम की ओर जा सकेंगे।
राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा भी न जाएं
- भागीरथपुरा तिराहे से भंडारी ब्रिज तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
- रीगल से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी की ओर भी प्रतिबंधित रहेंगे।
- सैफी चौराहा से संजय सेतु, नंदलालपुरा तरफ भी प्रतिबंध रहेगा।
- नगर निगम चौराहा से मृगनयनी, चिकमंगलूर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेंगे।
- राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा की ओर भी प्रतिबंध रहेगा।
- पूरे चल समारोह के मार्ग पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।