श्री राम कथा के वार्षिक पाठ उत्सव के साथ ही 111वा श्री तारा नेत्रदान यज्ञ का होगा शुभारंभ

आनंदपुर डेस्क :
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के श्री रामदास हनुमान मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामकथा का वार्षिक पाठ उत्सव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही संगीतमय रामचरितमानस पाठ भी किया जाएगा। राम कथा पाठ उत्सव में मुख्य विषय हनुमत चरित्र विषय पर प्रवचन सत्र आधारित विषय पर प्रतिदिन संत श्री मैथिली शरण महाराज के मुखारविंद से सभी भक्तजनों को श्री रामदास हनुमान मंदिर पर दोपहर 3:30 बजें से 6:30 तक सुनाई जाएंगे। संगीतमय मानस पाठ हरीश भाई शास्त्री जी द्वारा प्रतिदिन प्रात:8:30 से दोपहर 12:30 तक मंगल भवन में सुनाया जाएगा। इसके लिए आज सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ विष्णु भाई जोबनपुत्रा की धर्मपत्नी भारतीबेन जोबनपुत्रा अपने सिर पर रामचरित मानस को धारण कर आगे आगे चल रही थी और उनके पीछे 21 बालिकाओं ने सुसज्जित कलश को अपने सिर पर धारण किए हुए कतार बद्ध चल रही थी तो साथ ही सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में बाहर से पधारे हुए गुरु भाई बहने भी ढोलो की थाप पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

111वें तारा नेत्रदान यज्ञ का होगा शुभारंभ
शुक्रवार को श्रीराम कथा के शुभारंभ के साथ ही सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट का श्री तारा नेत्रदान या यज्ञ का भी शुभारंभ किया जाएगा गुरु मंदिर में परम पूज्य गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज की चरण पादुका का सुबह पूजा अर्चना करने के पश्चात ही 111 वा श्री तारा नेत्रदान यज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा इस नेत्रदान यज्ञ में सभी मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन, रहना खाना, दवाइयां, काला चश्मा और एक कंबल मुक्त दिया जाता है उल्लेखनीय है कि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट प्रतिवर्ष श्री तारा नेत्रदान यज्ञ का आयोजन करता है जिसमें हजारों की तादाद में गरीब असहाय व्यक्ति अपनी आंखों के मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन करा कर नेत्र ज्योति प्राप्त करते हैं।