युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की: भाई को मैसेज भेजकर कहा- भोई बाबा के पास में गाड़ी खड़ी है, आकर ले जाना
विदिशा डेस्क :
विदिशा के हैदरगढ़ इलाके के अंतर्गत आने वाले जंगल में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। युवक मंडीदीप में रह रहा था। वह अपने पैतृक गांव बरवाई आया हुआ था।
जिले के ग्यारसपुर तहसील थाना हैदरगढ़ के अंतर्गत आने वाले पिपरिया पारासर के जंगल में बुधवार को एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने छोटे भाई को एक मैसेज करके गाड़ी की लोकेशन बताई थी कि भोई वाले बाबा के स्थान पर गाड़ी खड़ी हुई है। वह आकर ले जाना और उसके बाद युवक जंगल में जाकर फांसी लगा ली। मैसेज पढ़ने के बाद परिजन भोई वाले बाबा स्थान पर पहुंचे तो वहां गाड़ी खड़ी थी लेकिन मचल सिंह का कोई पता नहीं था उन्होंने आसपास तलाश की तो जंगल में मचल सिंह का शव पेड़ पर लटका मिला।
घटना की जानकारी हैदरगढ़ थाने की दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।
प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि 15 सालों से आपके परिवार के साथ मंडीदीप में रह रह था और वहां काम करता था। उसके तीन बच्चे हैं। वह अपने पैतृक गांव पर बरबाईं आया हुआ था। घर पहुंचने से पहले ही उसने अपने छोटे भाई रवि को एक मैसेज किया कि भोई बाबा के पास में गाड़ी खड़ी है।
जब छोटे भाई रवि ने मैसेज देखा तो घबराकर अपने अपने बड़े भाई के साथ भोई बाबा के यहां पहुंचा। वहां मचल सिंह नहीं था। आसपास तलाश की तो रोड से लगभग 300 मीटर दूर अंदर जंगल में मचल सिंह पेड़ पर फांसी पर लटका था। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर लिया है।