खेल

अकादमी की अंजली शर्मा ने प्रिलिमिनरी बाउट किया क्वालीफाई, 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 प्रारंभ

खेल डेस्क :

भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट भवन में मंगलवार को 310 महिला मुक्केबाजों के बीच खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया।

चैंपियनशिप में आज अलग-अलग वेट कैटेगरी के कुल 27 क्वालीफ़ाइंग मुकाबले हुए। चैंपियनशिप के पहले दिन मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी की अंजलि शर्मा ने 45-48 किलोग्राम की मिनिमम वेट कैटेगरी में आंध्र प्रदेश की ज्योति गोरली को 5-0 से हराकर प्रिलिमिनरी आउंड क्वालीफाई किया। अकादमी की ही मंजू बामबोरिया ने 63-66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपना बाउट क्वालीफाई किया।

तेलंगाना की अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज निहकत जरीन ने 48-50 किलोग्राम फ्लाई वेट कैटेगरी में तमिलनाडु की एल के अभिनया को हराकर क्वालीफाई राउंड क्लियर किया। निकहत ने आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेक्ट्स) के जरिए ये बाउट जीता।

महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश ओलम्पिक असोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राजेश भंडारी, प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती दीप्ती गौड मुखर्जी और संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश की एशियाई मुक्केबाजी की गोल्डमेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, विश्व जूनियर गोल्डमेडलिस्ट निकहत जरीन तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित निया लाथेर और सिमरनजीत कौर जैसी दिग्गज मुक्केबाज पंच बरसाती नजर आएंगी। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की 12 बॉक्सर्स अलग-अलग वेट कैटेगरी में अपने पावर का प्रदर्शन करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!