क्षतिग्रस्त पुलिया में गिरी बारातियों से भरी बस: 4 बच्चों सहित 5 घायल, भोपाल जा रही थी बस

न्यूज़ डेस्क :
मधुसूदनगढ़ भोपाल स्टेट हाइवे पर गुंजारी गांव के पास टेम नदी की पुलिया में सोमवार रात को एक बस गिर गई। इस बस में बाराती थी, जो मधुसूदनगढ़ से भोपाल लौट रहे थे। हादसे में 4 बच्चों सहित 5 घायल हो गए। स्टेट हाइवे पर स्थित यह पुलिया बीते 3 साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है। उकावद चौकी प्रभारी गिरराज सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना शाम करीब 7 बजे के आसपास मिली। यह बस बारातियों को लेकर भोपाल से मधुसूदनगढ़ आई थी। वहां दिन में रिसेप्शन था। उसके बाद शाम को वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को चौकी के वाहन से ही मधुसूदनगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि डॉक्टर पूरी जांच करने के बाद ही फैसला करेंगे कि किसी को उच्च उपचार की जरूरत तो नहीं है। भास्कर ने तीन दिन पहले ही चेताया था इस पुलिया की हालत को लेकर भास्कर ने तीन दिन पहले ही एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें यह भी बताया था कि यहां हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। इस पुलिया की सतह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं किनारों पर मुंडेर भी नहीं है। तीन साल पहले हुई भारी बारिश के कारण इसे बहुत नुकसान पहुंचा था। उसके बाद से इसकी मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि यह जिले के एक अहम स्टेट हाईवे की पुलिया है।



