विदिशा डेस्क :
आज विदिशा में मध्यप्रदेश का 68वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए
विदिशा के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। जिसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मध्यप्रदेश गान से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।17 नवंबर को हम घर पर न बैठे मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।मतदान के दिन कई लोग छुट्टी मानते है, उनसे अपील है कि वह भी सबसे पहले मत का उपयोग करें। युवाओं से आह्वान है कि वह भी अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें।