मध्यप्रदेश

विश्व स्वास्थ्य दिवस आज: राजधानी में 63% मौतें बीमारी से हो रहीं, सर्दी से अधिक हार्ट अटैक गर्मी में

भोपाल डेस्क :

भोपाल में 63% मौतें बीमारी से हो रही हैं। इनमें सर्वाधिक 13% हार्ट अटैक तो 4% का कारण कैंसर है। बाकी 46% मौतें अन्य बीमारियों जैसे किडनी फेल, लकवा, टीबी, मल्टीपल आर्गन फेलियर और सांस की बीमारी से हुईं। दैनिक भास्कर ने शहर के 6 बड़े श्मशान व कब्रिस्तान में एक साल में हुई मौतों की पड़ताल की। मार्च 2023 से 2024 तक एक साल में यहां 8965 का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से 63% की मौत किसी न किसी बीमारी से हुई।

मिथक है कि हार्ट अटैक से अधिकांश मौतें ठंड में होती हैं, लेकिन भोपाल में गर्मियों में अधिक मौतें हुईं। मार्च से जुलाई 5 महीने में हार्ट अटैक से 488 जानें गईं, अक्टूबर से फरवरी तक 469 मौतें हुईं।

मई में सबसे ज्यादा मानसिक तनाव…

  • मार्च 2024 में हार्ट अटैक से स​बसे अधिक जानें गईं। इसमें 116 माैतें हुईं। वहीं, सबसे कम हार्ट अटैक अप्रैल 2023 में हुए हैं, जिसमें 62 जानें गईं।
  • 27% लोगों की मौत पूरा जीवन जीने के बाद 60 से 80 साल की उम्र के बीच हुई।
  • 1.3% लोग मानसिक तनाव में आकर सुसाइड कर रहे हैं।
  • अन्य महीनों के मुकाबले मई में सबसे ज्यादा 29 लोगों ने आत्महत्या की, जो बाकी महीनों के मुकाबले लगभग तीन गुना अधिक है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!